चीत्रकूट में आयोजित बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान विस्फोट होने से कम से कम 4 लोगों की मौत होने की खबर है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार, 14 फरवरी को आखिरी दिन था.
इसमें आतिशबाजी के लिए चित्रकूट इंटर कॉलेज में बड़े-बड़े उपकरण लगाए गए थे. लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास वहां अचानक बहुत तेज धमाका हुआ. बताया गया कि धमाके की आवाज आधा किलोमीटर तक के क्षेत्र में सुनाई दीं.लोग दहशत में अपने घर से बाहर निकल आए. बाद में जिला प्रशासन ने बताया कि विस्फोट में चित्रकूट के ही रहने वाले 4 युवकों की मौत हो गई है. ये चारों छात्र थे और मेला देखने पहुंचे थे.
आजतक से जुड़े सतीश बंसल की रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. बताया गया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि एक छात्र तो 15-20 फीट ऊपर उछलकर बगल की इमारत की छत पर जा गिरा. धमाके में उसके शरीर के टुकड़े हो गए. वहीं जख्मी हुए दो छात्रों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर किया गया था, लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया. बाद में एक और युवक की मौत की खबर आई. चारों युवकों के नाम यश, पारस, मोहित और प्रभात बताए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सीएम के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी. सरकार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
एक टिप्पणी भेजें