- Share Market: शेयर बाजार ने लगातार 5वें दिन बनाया अमीर, दिन भर निवेशकों की 2 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

Share Market: शेयर बाजार ने लगातार 5वें दिन बनाया अमीर, दिन भर निवेशकों की 2 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 19 फरवरी को लगातार 5वें दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 281 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22,100 के पार पहुंच गया। इसके चलते आज दिन भर में निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

सबसे अधिक तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेलीकम्युनिकेशंस और यूटिलिटिज शेयरों में देखने को मिली। स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेस्क 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स भी हरे निशान में रहा। हालांकि आईटी और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 281.52 अंक या 0.39% की तेजी के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 81.55 अंक या 0.37% फीसदी की बढ़त के साथ 22,122.25 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.11 लाख करोड़ कमाया

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 19 फरवरी को बढ़कर 391.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 16 फरवरी को 389.53 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.15 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.15 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में सबसे अधिक 2.79% की तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.28% से लेकर 2.10 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

PB Fintech Share 10% तक भागा, IRDAI से एक मंजूरी ने दी किक

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी लर्सन एंड टुब्रो (L&T) का शेयर 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं विप्रो (Wipro), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 0.53% से लेकर 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,433 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,102 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,433 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,533 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 136 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 392 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 17 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर:यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...