भाजपा का दामन थामने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। गुरुवार को रालोद के नौ विधायकों को दिल्ली में रालोद कार्यालय पर बुलाया गया। यहां जयंत चौधरी इनके साथ बैठक ली।इससे पहले मेरठ से बुधवार को रालोद नेताओं ने जयंत चौधरी से मुलाकात की थी। जयंत ने रालोद नेताओं से लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया।
दुनिया की हर समस्या का समाधान बातचीत: जयंत
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई। जयंत चौधरी ने कहा कि रालोद का प्रत्येक विधायक पार्टी के स्टैंड के साथ है। किसानों के प्रदर्शन को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी समस्या हो, बातचीत ही उसका समाधान है।
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर दी बधाई
इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर रालोद जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ और प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल (सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे के नेतृत्व में रालोद नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात की।
इस दौरान सभी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर मुबारकबाद दी। चौधरी जयंत सिंह ने सभी से लोकसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान करते हुए मजबूती से चुनाव लड़ाने के लिए कहा।
रालोद के महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी और प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय से भी जिले के रालोद नेताओं ने मुलाकात की और संगठन को लेकर चर्चा की। कहा कि राष्ट्रीय लोकदल सर्वसमाज की पार्टी है और सभी का हित राष्ट्रीय लोकदल में ही सुरक्षित है। जिला पंचायत के वार्ड 16 से समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य नवाज़िश चौधरी ने भी चौधरी जयंत सिंह और राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी से मुलाकात की।
पार्टी के शीर्ष नेताओं से भेंट करने वालों में रालोद अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव व प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिज़वी , प्रदेश सचिव डॉ. इक़बाल मलिक, क्षेत्रीय महासचिव डॉ. गुलज़ार, अक्षय अतलपुर, अंकित मल्लापुर, मोहित चौधरी, आशीष चौधरी, सरफ़राज़, मेहरपाल, आरिफ चौधरी, आमिर चौधरी, नाज़िम अबरार, कैफ शेख, गुलशन बाफर आद शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें