दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC 2024) में सैमसंग अपनी खास स्मार्ट रिंग पेश कर दी है। पहली बार इस तरह की रिंग सामने आई है, जो आपके दिल से लेकर नींद तक का अच्छी तरह ख्याल रखेगी।
सैमसंग रिंग कैसे काम करेगी
सैमसंग की स्मार्ट गैलेक्सी रिंग तीन कलर ऑप्शन में आएगी। इनमें प्लैटिनम सिल्वर, सिरेमिक ब्लैक और गोल्ड कलर शामिल है। गैलेक्सी रिंग में एक छोटी सी बैटरी कंपनी ने लगाई है। रिंग की साइज 5 से 13 तक हो सकती है। सबसे छोटी साइज वाली रिंग में 14.5 mAh की बैटरी लगाई गई है। जबकि सबसे बड़ी साइज वाली रिंग में 21.5 mAh तक की बैटरी लगी है। इसी के जरिए यह काम करेगी।
क्या सैमसंग स्मार्ट रिंग के लिए डिवाइस की जरूरत होगी
सैमसंग गैलेक्सी सींग को अभी सिर्फ गैलेक्सी वॉच और मौजूदा सैमसंग हेल्थ इकोसिस्टम के साथ ही कंपनी पेयर करने का ऑप्शन दे रही है। लॉन्च के बाद शुरुआत में इसे सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ यूजर्स पेयर कर सकेंगे। इसके बाद एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ भी आसानी से पेयर किया जा सकेगा।
भारत में कब तक आएगी सैमसंग गैलेक्सी रिंग
सैमसंग की स्मार्ट गैलेक्सी रिंग दुनिया में इस साल के आखिरी तक आ सकती है। इसके बाद भारत में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है। अभी स्पेन में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2024 में इसे दुनिया के सामने पेश किया गया है। इस इवेंट में दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां अपनी फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें