- Realme Narzo 70 Pro 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म, माइक्रोसाइट हुई लाइव | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

Realme Narzo 70 Pro 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म, माइक्रोसाइट हुई लाइव


 Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन होगा, जिसे कंपनी पिछले काफी समय से टीज कर रही थी। अब फाइनली कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है।

यह फोन Realme Narzo 60 Pro 5G का सक्सेसर होगा। इसके साथ ही कंपनी ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन भी रिवील कर दी है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिसके जरिए फोन कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Realme India वेबसाइट पर Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट पर लाइव हुई लिस्टिंग के जरिए फोन की भारत की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इसके साथ ही कंपनी ने रिवील कर दिया है कि यह फोन भारत में अगले महीने मार्च में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में लॉन्च डेट भी कंफर्मकर दी जाएगी।

कंपनी की साइट के साथ-साथ यह फोन Amazon India पर भी लिस्ट हो गया है। दोनों वेबसाइट की लिस्टिंग के जरिए फोन की पहली झलक और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त हुई है। लिस्टिंग के मुताबिक,RealmeNarzo 70 Pro 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह कैमरा सेटअप फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में देखा जा सकता है, जिसके साथ LED फ्लैश को जगह दी गई है। इसमें Sony IMX890 सेंसर दिया जाएगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का कैमरा सेंसर 1.56 इंच बड़ा होगा।

Realme 12+ 5G की इंडिया लॉन्च डेट

हाल ही में कंपनी ने Realme 12+ 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन भारत में 6 मार्च दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा, जिसके जरिए फोन के फीचर्स की जानकारी कंफर्म हो गई है।

Realme 12+ 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में Sony LYT-600 पोट्रेट सेंसर मिलगे, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...