Realme 12+ 5G Set To Launch In India: रियलमी ने अपने मिड रेंज फोन रियलमी 12 प्लस 5जी (Realme 12+ 5G) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर दी है। इस फोन को आज यानी 29 फरवरी को मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा।
Realme 12+ 5G: मिलेगा दमदार डिस्प्ले
रियलमी इंडिया ने X (पूर्व में ट्विटर) पर आगामी फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस होने की पुष्टि की गई है। यह भी पता चला कि फोन में रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा। इस टेक्नोलॉजी की मदद से पानी और गीले हाथ होने पर भी फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है।
तीन शानदार कलर में आएगा फोन
रियलमी ने भारत में Realme 12+ 5G के कलर विकल्पों की भी पुष्टि की है। एक टीजर वीडियो में, कंपनी फोन को फॉक्स लेदर फिनिश के साथ बेज और हरे रंग में दिखाती है। इसी कलर में Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G को भी पेश किया गया था। आगामी Realme 12+ 5G को बड़े गोलाकार लक्जरी-वॉच जैसे रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया जाएगा।
Realme 12+ 5G: दमदार कैमरा मिलेगा
रियलमी 12 प्लस 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर मिलेगा। प्राइमरी कैमरे के साथ सोनी LYT-600 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS मिलने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।
इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर और 6.67 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 12GB रैम दिया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5.0 और 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें