समाजवादी पार्टी की सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशी को वोट दिया है. हालांकि इससे पहले अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच खटपट की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब में उन्होंने सपा को वोट किया.
वोटिंग के बाद पल्लवी पटेल ने पत्रकारों से भी खुलकर बात की और कहा कि "मेरी प्रतिबद्धता, मेरा वचन पीडीए हैं. मैं पीडीए हूं, मैंने शुरू से पीडीए की बात की और मेरा वोट भी पीडीए को ही गया है." मेरे वजूद में धोखा नहीं है, मैं धोखा और गद्दारी नहीं कर सकती. मैंने PDA को वोट किया है. मैंने खुलकर और दिखा कर रामजीलाल सुमन को वोट किया है. मैं PDA में थी, हूं और भविष्य में भी रहूंगी. PDA मेरी आत्मा और जान है इसकी लड़ाई लड़ती रहूंगी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर हुई गरमा गर्मी पर भी पल्लवी पटेल ने जवाब दिया और कहा कि "मैं झगड़ कर ही हक लेती हूं . मेरा उन पर हक है, मैं उनसे झगड़ कर बात कर सकती हूं."
क्रॉस वोटिंग करने वालों के लिए ये कहा
राज्यसभा चुनाव में सपा के कई विधायकों के क्रॉस वोटिंग की खबरें हैं. इस पर पल्लवी पटेल ने कहा कि, "ये उनकी भावना हो सकती है, उनकी प्रतिबद्धता कहीं और जा सकती है. लेकिन, मैं ईमान की राजनीति करती हूं और धोखा देना मेरे खून में नहीं है. मैं पीडीए के साथ हूं, पीडीए ही मेरा वजूद है." उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी को भी गलत बताया और कहा कि उनके साथ कोई मन मुटाव नहीं है.
दरअसल पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में सपा द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों जया बच्चन और आलोक रंजन के नाम पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उन्होंने सपा उम्मीदवारों को वोट देने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में उनके तेवर नरम पड़े और उन्होंने अखिलेश यादव को अपना बड़ा भाई बताते हुए पीडीए के पक्ष में ही वोटिंग की बात की थी और अब उन्होंने सपा की तीसरे प्रत्याशी रामजीलाल सुमन के पक्ष में वोट किया है.
एक टिप्पणी भेजें