Indore Crime News: गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच की नाराजगी और एक दूसरे को मनाने की बातें तो हमने सुनी हैं, लेकिन इंदौर में एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से नाराज होकर उसके घर को ही आग लगा दी.
यह हैरतअंगेज मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र का है. इतना ही नहीं, बॉयफ्रेंड ने फ्लैट में आग लगाने के बाद गर्लफ्रेंड को फोन लगाया और कहां की जा जाकर देख ले मेने तेरे घर को आग लगा दी है.
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के कनाड़िया इलाके में रहने वाली एक महिला के मकान में उसके एक दोस्त ने आग लगा दी. आग लगने के बाद बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को फोन किया और कहा कि मैंने तेरे घर में आग लगा दी है. वहीं, पीड़िता जब अपने घर पहुंची तो उसने देखा कि पूरा घर जल के खाक हो चुका था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगजनी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
आगजनी और धमकाने के मामले में केस
बताया जा रहा है कि 34 साल की महिला आलोक नगर में रहती है, जिसकी शिकायत पर तरुण नाम के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी लिटिल वंडर स्कूल सुखलिया का निवासी है जिसके खिलाफ महिला ने आगजनी और धमकाने के मामले में केस दर्ज करवाया है.
आग की बात कह कर काट दिया फोन
महिला ने पुलिस को बताया कि तरुण से उसकी काफी पुरानी मित्रता थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था और तरुण से उसने बात करना बंद कर दी थी. बातचीत बंद होने के बाद तरुण अपनी प्रेमिका से नाराज हो गया था और तरुण ने महिला को धमकी दी थी कि अब वह सब कुछ खत्म कर देगा. तरुण ने बीते रविवार की रात महिला को कॉल किया और कहा कि मैंने तेरे फ्लैट में आग लगा दी है. इसके बाद तरुण ने कॉल काट दिया. वहीं, महिला जब घर पहुंची तो फ्लैट के अंदर सब कुछ खत्म हो चुका था और फर्नीचर जल गया था.
Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ नहीं लड़ेंगे छिंदवाड़ा से चुनाव! नकुलनाथ ने बताया क्या होगी पिता की मुख्य भूमिका
एक टिप्पणी भेजें