सोमवार, 5 फ़रवरी 2024
MP: दर्जी से मारपीट के बाद थाने में भड़काऊ भाषण और हंगामा, 40 लोगों पर केस दर्ज; CM मोहन यादव भी सख्त
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह में एक मारपीट की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने और भड़काऊ भाषण देने के मामले में 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि दमोह में उपद्रवियों ने कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस-प्रशासन ने समय पर संभाल लिया. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए हैं. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मध्यप्रदेश में शांति बनाए रखना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है.बता दें कि दमोह कोतवाली थाना परिसर में हंगामा करने वाले वर्ग विशेष के 40 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इन लोगों पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है.
एक टिप्पणी भेजें