वर्ष 2017 से लापता एलडीए के सुपरवाइजर विष्णु पाठक को बर्खास्त कर दिया गया है. प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं.उपाध्यक्ष ने आदेश में लिखा है कि सुपरवाइजर के लापता रहने के संबंध में 4 2022 और इससे पहले 18 2021 को नोटिस प्रकाशित की गई थी. 9 2021 को सुपरवाइजर ने चिकित्सा संबंधी प्रपत्र की छाया प्रति प्रेषित की थी. सुपरवाइजर के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 6 अगस्त 2021 को सीएमओ लखनऊ को पत्र भेजा गया. कार्यालय ने 14 दिसंबर 2022 के माध्यम से बीमारी से संबंधित अभिलेख मांगे, उपलब्ध न कर पाने पर अवकाश के संबंध में संस्तुति नहीं की. सेवा समाप्त पर 2023 को फिर नोटिस प्रकाशित की गई. 17 अप्रैल 2023 को बीमार होने, वेतन रहित अवकाश के लिए सुपरवाइजर ने अनुरोध किया. 27 दिसंबर 2023 को अंतिम नोटिस दी गयी. उत्तर 15 2023 को सुपरवाइजर ने पेश किया. बीती 11 को सुपरवाइजर नहीं आया न कोई कारण बताया.इस पर एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने उसे को उसे बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया. उसे 20 सितंबर 2017 से बर्खास्त किया गया है.गाली लिखने से टोका तो छात्र से मारपीट की
पुलिस मॉडर्न स्कूल में 11वीं के छात्र की नोटबुक में उसके स्त ने अपशब्द लिख दिए. विरोध पर आरोपी ने मारपीट की. घर पहुंच कर छात्र ने दादा को घटना की जानकारी दी. वह शिकायत करने आरोपी के घर जाने लगे तो रास्ते में आरोपी ने मारपीट की. कैंट निवासी जेसीओ का बेटा गोमतीनगर पुलिस मॉडर्न स्कूल में 11वीं का छात्र है. 29 को स्कूल से निकलने पर छात्र को स्त ने रोक लिया. आरोपी ने छात्र की नोटबुक में गाली लिख दी. विरोध पर छात्र से मारपीट की. पीड़ित ने गोमतीनगर निवासी दादा के घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी. दादा आरोपी के घर जाने लगे तो आरोपी ने कई युवकों संग रोककर मारपीट की.
एक टिप्पणी भेजें