सोफिया स्कूल की रिटायर्ड शिक्षिका कमला सरीन की मौत राज बन गयी है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिस कारण बिसरा प्रिजर्व किया गया है.पुलिस जल्द बिसरा जांच के लिए लैब भेजेगी।
सदर बाजार के सोतीगंज में सोफिया स्कूल की रिटायर्ड शिक्षिका कमला सरीन (90) लंबे समय से अकेली रहती चली आ रहीं थी. शाम उनके घर से दुर्गंध उठने के बाद पड़ौसियों ने पुलिस को सूचित किया.सूचना पर सदर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया.जाकर देखा तो कमला सरीन का शव बेड पर पड़ा था और बेहद बुरी स्थिति में था.फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया.शुरुआती छानबीन में सामने आया कि तकरीबन 10 से 12 दिन पहले कमला सरीन की मौत हो चुकी थी.बॉडी सड़ने लगी थी और उस पर कई जगह कीड़े भी दिखाई दिये थे.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी भिजवा दिया.रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था, जिस कारण बिसरा प्रिजर्व कर दिया गया।
दूर के रिश्तेदार ने किया अंतिम संस्कार कमला सरीन का भतीजा संजीव सरीन इंजीनियर है और यूएस में शिफ्ट है.कभी कभार वह मिलने आता था.आसपड़ौस के लोगों के पास संजीव का नंबर था.उन्होंने ही पुलिस की संजीव से फोन पर बात कराई.दूर होने के कारण संजीव ने आने में असमर्थता जताई लेकिन अपने साले जीतन निवासी दक्षिणी सोतीगंज को भेज दिया. रात जीतन ने ही शव का अंतिम संस्कार किया।
पोस्टमार्टम में शिक्षिका की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.इसलिए बिसरा प्रिजर्व किया है.जल्द उसे लैब भेज दिया जाएगा.बिसरा रिपोर्ट से ही मौत की वजह साफ होगी - प्रकाश चंद अग्रवाल, सीओ, कैंट।
एक टिप्पणी भेजें