मेडिकल थाना क्षेत्र के कालियागढ़ी से अपहृत किशोरी की सड़ी गली हालत में लाश दोपहर नाले से मिलने से सनसनी फैल गई.मौके पर पहुंची मां बेटी की दुर्दशा देख बेहोश हो गई.आनन फानन में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया.संभावना जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर शव नाले में लाकर फेंका गया है।कालियागढ़ी में राजू उर्फ राजूकुमार का परिवार रहता है.वह टैक्सी चालक है.परिवार में पत्नी रेनु के अलावा तीन बच्चे जाह्नवी (13), मोहन (11) और गौरी (8) रहे.20 की सुबह जाह्नवी कु सामान लेने के लिए निकली.राजू ने बेटी को बाजार छोड़ा और फिर खुद काम पर निकल गया.यहां से जाह्नवी संदिग्ध हालात में लापता हो गई.कई घंटे बाद भी जब बेटी घर नहीं लौटी तो रेनु ने राजू को सूचना दी.परिवार के लोग बेटी को ढूंढने निकल गये लेकिन कु पता नहीं चला.रात में ही परिवार ने मेडिकल थाने में तहरीर दी.21 को मेडिकल थाने में जाह्नवी के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
करीब 10 दिन तक परिवार के लोग थाने के चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. दोपहर किसी ने राजू को कीर्ति पैलेस चौकी के नजदीक नाले में अज्ञात किशोरी का शव फंसा होने सूचना दी जिसे कुत्ते नोंच रहे थे.वह बदहवास मौके पर पहुंच गये.बेटी का शव देख माता-पिता बिलख पड़े.पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया.एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भी मोर्चरी पहुंचे और परिजनों से बात की।
थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव में की शाम घर के बाहर खेल रहे दो साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया.परिजनों ने आस पास के इलाके में काफी खोजबीन भी की लेकिन कु पता नहीं चला.इसके बाद ग्रामीणों ने टोलियां बनाई और बच्चे की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए तालाब और जंगल में भी कांबिंग की.हालांकि देर रात तक बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी.फिलहाल पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने भी सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल शुरु कर दी है।
बुलंदशहर के ढिबाई थाना क्षेत्र के गांव बरारी निवासी अफरीद की ससुराल सरूरपुर के जैनपुर गांव में है.फिलहाल अफरीद के बच्चे यही जैनपुर गांव आये हुए हैं. शाम को अफरीद का दो वर्षीय बेटा जकी घर के बाहर खेल रहा था.इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में जकी अगवा हो गया.जकी के मामा नदीम के घर आया था.उसके लापता होने पर परिवार के लोगों ने तलाश शुरु की और पूता भी की।
इसके बावजूद बच्चे के बारे में जानकारी नहीं हो सकी.दिन दहाड़े दो साल के बच्चे के अपहरण की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया.पुलिस भी सूचना के बाद घटनास्थल पर दौड़ी.वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश में टोलियां बनाई और आस पास सभी जगह कॉम्बिंग शुरु की गई।
गोताखोरों और तालाब में काम करने वाले लोगों को भी बुलाया.कई घंटे मशक्कत के बाद भी बच्चे के बारे में सुराग नहीं लगा.वहीं दूसरी ओर, थाना पुलिस ने भी गांव में सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की है.फिलहाल रात करीब 12 बजे तक बच्चे के बारे में कोई भी जानकारी नहीं लग सकी थी।
जैनपुर गांव में दो साल के बच्चे के लापता होने की शिकायत पुलिस को दी गई है.सीसीटीवी कैमरों से तलाश की जा रही है.बच्चे को सकुशल बरामद करने का प्रयास है:कमलेश बहादुर, एसपी देहात।
एक टिप्पणी भेजें