हजरतगंज की बहुमंजिला और अमीनाबाद की भूमिगत पार्किंग अंधेरे में हो गई हैं. बिजली बिल बकाया होने से लेसा ने इन दोनों का कनेक्शन काट दिया. हजरतगंज पर 19 लाख और अमीनाबाद पार्किंग पर सात लाख रुपए बिजली बिल बाकी है.पार्किंग संचालित करने वाले ठेकेदार को बिल जमा करना था. लेकिन उसने नहीं चुकाया. रात को लोग टार्च की रोशनी में गाड़ियां ढूंढते दिखे.नगर निगम की पार्किंग संचालित करने वाले ठेकेदार इनका बिजली बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं. इस वजह से बिल बाकी होता गया है. अब कनेक्शन भी कटते जा रहे हैं.
हजरतगंज, अमीनाबाद भूमिगत पार्किंग की बिजली कटने की जानकारी नहीं है. इनका बिल जमा कराने की मंजूरी दे दी थी. लेसा अधिकारियों से बातकर कनेक्शन जुड़वाया जाएगा. डॉ. इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त
इन पार्किंग का कटा है कनेक्शन
नगर निगम के लालबाग दयानिधान पार्क, सरोजनी नायडू पार्क, लोहिया पार्क की भूमिगत पार्किंग, चन्दरनगर की भूमिगत पार्किंग का भी कनेक्शन पहले से कटा है. इन पर भी काफी ज्यादा बिल बकाया है. ठेकेदारों ने बिल नहीं जमा किया.
एक टिप्पणी भेजें