तमाम कार्रवाई के बावजूद उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में शादी का दौर शुरू होते ही हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आने लगी हैं.कहीं शादी-बारत तो कहीं तिलक में हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला मेरठ से सामने आया है. यहां पर एक शादी समारोह में दूल्हा अपने परिवार के साथ हर्ष फायरिंग करने लगा और जमकर खुशी मनाई. तो वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस सम्बंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा हर्फ फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है. तो वहीं उसके तमाम नाते-रिश्तेदार और परिजन भी खड़े हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपचीवाड़ा से सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, देर रात शादी समारोह में विदाई के दौरान दूल्हा सनी आलम ने रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे पूरा इलाका हिल गया. बताया जा रहा है कि दूल्हे के भाई और तमाम रिश्तेदारों ने करीब 200 राउंड फायरिंग की, जिससे पूरा इलाका थर्रा गया. तो वहीं वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ही आईजी नचिकेता झा ने मामले को संज्ञान में लिया है और घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को फटाकर लगाई है और तुरंत मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद कोतवाली थाने में सुभाष बाजार चौकी इंचार्ज देवेन्द्र की ओर से दूल्हे सनी आलम व भाई जुबैर, वसीम अन्य हाजी साबिर, यासिर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसी के साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
हर्ष फायरिंग से सम्बंधित वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो तोपचीवाड़ा के पास का है. वीडियो में खुद दूल्हा दो सौ राउंड फायरिंग करने की बात कबूल करता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया कि, बीते शुक्रवार को हाजी ग्यास के बेटे सनी आलम की बारात गई थी. दुल्हन को लेकर दूल्हा और उसके भाई रिश्तेदारों ने हथियारों से फायरिंग करनी शुरू कर दी. करीब एक घंटा तक दो सौ राउंड फायरिंग की गई. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि, मामले में दूल्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. साथ ही हथियारों के लाइसेंस निरस्त की रिपोर्ट तैयारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें