हिमाचल कांग्रेस के सभी 6 बागी MLA अयोग्य घोषित, व्हिप के उल्लंघन पर स्पीकर का एक्शन
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतपाल पठानिया ने राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सभी 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतपाल पठानिया ने राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सभी 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कहा कि दल-बदल कानून के तहत 6 माननीय विधायकों के खिलाफ शिकायत विधायक और मंत्री हर्ष वर्धन जी के जरिए हमारे सचिवालय को मिली थी। इसके बाद उन्होंने दोनों पक्षों को सुना और अपना फैसला सुनाया है।
उत्तर 24 परगना: TMC नेता शेख शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट लाया गया
दिल्ली: उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान का हिस्सा रहे रैट माइनर्स में से एक का घर डीडीए के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान ढाहा गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के डिंडोरी सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्य प्रदेश के डिंडोरी सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया
डिंडौरी सड़क हादसे पर मध्य प्रदेश की मंत्री संपतिया उइके ने जताया शोक
मध्य प्रदेश की मंत्री संपतिया उइके ने कहा, "दुखद सड़क दुर्घटना को लेकर सरकार शोक व्यक्त करती है। मैं सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर यहां पहुंची हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की राशि की घोषणा की है। प्रशासन की तरफ से घायलों के लिए 20,000 रुपए की सहायता राशि की घोषणा की गई है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उच्च स्तरीय जांच की जाएगी।"
दक्षिण बंगाल ADG सुप्रतिम सरकार की TMC नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर बयान
दक्षिण बंगाल ADG सुप्रतिम सरकार ने TMC नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कहा, "कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण हम गिरफ्तारी नहीं कर पा रहे थे। लेकिन जब कोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है तो हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए कल रात मिनाखा से शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया, कुछ ही समय में हम उसे अदालत में पेश करेंगे। हम पर बाध्यता थी लेकिन ED पर कौन सी बाध्यता थी कि उन्होंने गिरफ्तारी नहीं की?"
उत्तर प्रदेश: भारी संख्या में भक्त अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष आज सुबह करीब 11 बजे 6 दलबदलू कांग्रेस विधायकों के भविष्य पर आदेश सुना सकते हैं
मध्य प्रदेश: अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की
मध्य प्रदेश के डिंडौरी में दर्दनाक सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, कई घायल
मध्य प्रदेश के डिंडौरी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 21 लोग घायल हो गए। हादसा शहपुरा थाना और बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र में पिकअप वाहन के पलटने से हुआ है। हादसे के शिकार लोग एक गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें