Kisan Andolan Updates: MSP पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर बीते आठ दिनों से शंभू और दातासिंह वाला बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली कूट करने की कोशिश की थी।
हालांकि ट्रैक्टर के साथ बार्डर क्रास करने की इजाजत पुलिस ने किसी को नहीं दी थी लेकिन जब जबरन किसानों ने ऐसा करने का प्रयास किया तो हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आंसू गैस के गोले बरसाए और रबड़ की गोलियां चलाई थी।
जिनमें दातासिंह बार्डर में दो किसान जख्मी हो गए, जिनमें से बठिंडा के गांव बल्लोंके के युवा शुभकरण (23) की मौत हो गई है, हालांकि इस आंदोलन में हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार की मौत हो गई है।
विजय कुमार टोहाना बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात थे
दरअसल वो कल विजय कुमार टोहाना बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात थे और अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई, उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस महानिदेशक ने गहरा शोक जाहिर किया
आपको बता दें कि विजय कुमार सहित अभी तक तीन पुलिसकर्मियों की मौत किसान आंदोलन की वजह से हो चुकी है। विजय कुमार की मौत पर पुलिस महानिदेशक ने गहरा शोक जाहिर किया है। आपको बता दें कि 40 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार हरियाणा के नूंह चौकी में तैनात थे और अपनी बहादुरी के लिए भी काफी चर्चित रहते थे।
किसान आंदोलन में अब तक तीन पुलिसकर्मियों की मौत
आपको बतां दे कि इससे पहले 16 फरवरी को जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल और 20 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर ईएसआई कौशल कुमार भी भी मौत हुई थी। आपको बता दें कि किसानों और सरकार के बीच अभी तक जितनी भी बातचीत हुई है, वो सब बेनतीजा रही हैं। फिलहाल सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि हर समस्या का समाधान बातचीत से सुलझाया जाता है और हम इस दिशा में निंरतर कोशिश कर रहे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया बातचीत का न्यौता
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को फिर बातचीत का न्योता दिया है। तो वहीं किसानों का उग्र प्रदर्शन जारी है। उन्होंने शुभकरण की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें बुधवार को जो टकराव हुआ उसमें 52 किसान और 12 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। फिलहाल केंद्र के प्रस्ताव पर किसान नेताओं ने दो दिन के लिए दिल्ली कूच टाल दिया है।
एक टिप्पणी भेजें