Aiims-IIT Delhi Elbow Implant: अभी तक आपने हिप रिप्लेसमेंट या घुटना यानि नी ट्रांसप्लांट के बारे में ही सुना होगा लेकिन आपको बता दें कि आपकी कोहनी भी रिप्लेस हो सकती है. एम्स और आईआईटी दिल्ली ने मिलकर एक ऐसी आर्टिफिशियल कोहनी तैयार की है जो आपकी खराब हो चुकी कोहनी को रिप्लेस कर लगाई जा सकती है.
यह कोहनी ढ़ाई किलोग्राम तक वजन भी उठा सकती है.
एम्स के हड्डी रोग विभाग के एचओडी प्रो. रवि मित्तल ने बताया कि एम्स नई दिल्ली और आईआईटी दिल्ली ने मिलकर इस एल्बो इंप्लांट को तैयार किया है. इस इम्प्लांट को आईसीएमआर द्वारा फंडेड स्टडी के तहत तैयार किया गया है. यह उन मरीजों के लिए बेहतरीन है जिनको एल्बो रिप्लेसमेंट की जरूरत है. दुर्घटना में चोट लगनेकी वजह से खराब होने या अर्थराइटिस जैसी बीमारी में कोहनी के काम न करने पर एल्बो रिप्लेसमेंट किया जाता है.
बेहद सस्ती है यह आर्टिफिशियल कोहनी
डॉ. मित्तल ने बताया कि एम्स में बनाई जा रही यह कोहनी अभी तक विदेशों से आने वाले इंप्लांट के मुकाबले कई गुना सस्ती है. साथ ही भारत के लोगों की कद-काठी के हिसाब से भी परफेक्ट है. अभी तक एल्बो रिप्लेसमेंट के लिए विदेशों से आने वाले इंप्लांट की कीमत करीब 2 लाख रुपये है जबकि इस देसी इंप्लांट की कीमत करीब 30 हजार रुपये है. यह बहुत सस्ती है.
आईआई कर चुका है टेस्टिंग
वहीं एम्स के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. भावुक गर्ग ने बताया कि इस आर्टिफिशियल एल्बो की मेटीरियल और फेटिग टेस्टिंग हो चुकी है. यह ढ़ाई किलोग्राम तक वजन उठा सकती है. यहां तक कि टाइटेनियम से बने इस इंप्लांट को मृतकों पर टेस्ट भी किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें