शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEheO-_S9AtHxRvYpJ1yq0eiD_2BMVxt6vr-4XWOS6pSiwuWqMNeP_zgFuTJeUphFB9_31aNqSlWUvJwX9bdsOR8Djhzn-DEDE0kHTO5eKGsN7m0y1Nr-cRaoSXeEXZKLLxXo8hWKifBdpkHvif6zjbrt5ww9vGaosMowSsIsISKWYPrr6FZgQ24MKKYPVX9/w640-h412/f76144085d4ae421251cd72898e221ad5b9946966ef06e45e6f1f46654822dff.webp)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में लावारिस हाल में मिले दो बच्चों के माता-पिता को खोज लिया है। पति से झगड़ा होने के बाद महिला मासूम बच्चों को जहांगीरपुरी में अपनी चचेरी बहन के घर के बाहर छोड़कर असम भाग गई थी।इसके बाद पुलिस ने बच्चों को माता-पिता को सौंप दिया है।रिपोर्ट के अनुसार, महिला का पति उससे झगड़ा करके पहले से ही असम में रह रहा है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, इसलिए कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। बुधवार शाम से एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला अपने दो बच्चों (उम्र एक साल व तीन साल) को लेकर टहलती हुई नज़र आ रही है। चारों तरफ देखने के बाद जब लगता है कि उसे कोई नहीं देख रहा है, तो महिला गोद से अपने बच्चे को उताकर वहीं लावारिस छोड़ देती है और भाग जाती है। इसके बाद दोनों बच्चे रोते-बिलखते हुए अपनी मां के पीछे जाने लगते हैं, लेकिन निर्दयी माँ भाग जाती है।
एक टिप्पणी भेजें