- किसान आंदोलनः गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, सभी बॉर्डर पर लगे बैरिकेड, होगी सघन चेकिंग | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

किसान आंदोलनः गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, सभी बॉर्डर पर लगे बैरिकेड, होगी सघन चेकिंग

 

किसानों के 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' आंदोलन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी दबाव आ सकता है।

दबाव बढने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दिल्ली जाने वाले आमजन यातायात असुविधा से बचने के लिए कृपया मेट्रो का अधिक से अधिक उपयोग करें। यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर-14ए फ्लाई ओवर से गोल चक्कर चौक सैक्टर-15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से गंतव्य को जा सकेंगे। डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकेंगे। कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।

यमुना एक्सप्रेसवे का उपयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतर कर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा सकेगा। पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा सकेगा। आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...