मेरठ, 02 फरवरी 2024
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां शास्त्री नगर के नौचंदी थाना क्षेत्र के एल-ब्लॉक में एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।सूचना के अनुसार, हत्या के बाद हत्यारोपी पति बच्चों को बुआ के घर छोड़कर फरार हो गया। बच्चों ने रोते हुए बताया कि रात मम्मी एवं पापा के बीच झगड़ा हुआ था।मेरठ पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की है और मामले की गहराईयों तक जानकारी प्राप्त करने के लिए काम कर रही है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में हड़कंप फैला हुआ है, जबकि महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें