भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट के चौथे दिन ही इंग्लैंड को हरा दिया, ये टेस्ट मैच इतिहास में भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान की दमदार बल्लेबाज़ी की वजह से भारत ने इस मैच में बड़ी जीत दर्ज की और इंग्लैंड का बैज़बॉल इफेक्ट पूरी तरह से खत्म होता दिखा.
साल 2021 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी और जब सीरीज़ का आखिरी मैच गाबा में खेला जा रहा था. तब टीम इंडिया के कई प्लेयर्स चोटिल हो गए थे, विराट कोहली वो मैच खेल नहीं रहे थे और अंत में टीम इंडिया को युवा प्लेयर्स के साथ मिलकर मुकाबला खेलना पड़ा था और टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया था.
राजकोट में भी गाबा मोमेंट
अब यहां भी ऐसा ही हुआ, राजकोट में टीम इंडिया के सामने भी ऐसा ही मोमेंट था. जहां मोहम्मद शमी चोटिल थे, केएल राहुल भी टीम के साथ नहीं थे. और साथ ही विराट कोहली भी गाबा की तरह टीम इंडिया के साथ नहीं हैं और यहां भी टीम इंडिया को युवा प्लेयर्स ने ही मैच जिताया और इंग्लैंड को एक करारी हार दी. शुरुआत में जिस तरह से इंग्लैंड ने हल्ला बोला था, उसके बाद जाकर टीम इंडिया ने एक बड़े अंतर से मैच जीता है और रोहित शर्मा के लिए भी बतौर कप्तान ये बड़ी जीत है.
क्यूंकि रोहित शर्मा पर भी बतौर बल्लेबाज काफी दबाव था, वो लंबे वक्त से रन बना रहे थे. टेस्ट क्रिकेट में भी वो फेल हो रहे थे, ऐसे में सवाल उनपर भी खड़ा हो रहा था. लेकिन यहां रोहित शर्मा ने सेंचुरी जड़ी, साथ ही उनकी कप्तानी पर भी काफी अच्छा असर पड़ा और टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने जब इस सीरीज़ का पहला मैच गंवाया था, तब भी सवाल उठे थे लेकिन टीम इंडिया ने दूसरे मैच से वापसी की और अब टीम इंडिया ने सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली है.
टीम इंडिया की यादगार जीत
बता दें कि यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां मैच के चौथे दिन ही 434 रन से करारी शिकस्त देकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाई. इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति भारत के आगे नहीं चल पाई तथा 557 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी टीम 39.4 ओवर में 122 रन पर आउट हो गई.
जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए, कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया. खास बात ये भी है कि भारत की इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 372 रन की थी जो उसने 2021 में मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी. इंग्लैंड के खिलाफ यह किसी भी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है, भारतीय धरती पर रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत का भी रिकॉर्ड है.
एक टिप्पणी भेजें