बुधवार, 7 फ़रवरी 2024
प्रधाननगर थाने की पुलिस ने काली मंदिर से सोने के आभूषणों की चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के नाम विजय और प्रदीप है।
-
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को समननगर निवासी गोबिंद राय घर में बने मां मंदिर में पूजा करने गए तो देखा सोने के आभूषण गायब है। इसके बाद उन्होंने प्रधाननगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसी रात विजय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि विजय ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर मंदिर में चोरी की थी।
बाद में उसने आभूषण एक सोने की दुकान को बेच दिए। उसी आधार पर पुलिस ने दुकानदार प्रदीप को गिरफ्तार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें