बीहार के सासाराम जिले से प्रेम-प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला पर आरोप है कि पहले पति के रहते हुए उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. महिला का अपने पहले पति के साथ आठ महीने का एक बच्चा भी है.
वहीं गुस्साया पहला पति महिला और उसके दूसरे पति को थाने लेकर पहुंच गया और वहां दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी है. पुलिस के मुताबिक मामले कानूनी दांव पेज पर आकर फंस गया है.
सासाराम के टाउन थाने में पुलिस के आला अधिकारियों के सामने 5 फरवरी की शाम हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ. यहां दो पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगे हैं. आरोप है कि एक बच्चे की मां ने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली. वहीं पत्नी के कारनामे की खबर मिलने के बाद पहला पति, महिला और उसके दूसरे पति को लेकर सासाराम थाना पहुंच गया.
क्या बताया युवती ने ?
युवती का नाम प्रियंका कुमारी बताया जा रहा है, जो कि बड़हिया बाग की रहने वाली है. प्रियंका की शादी साल 2021 में नटवार थाना क्षेत्र के देवरिया टोला के रहने वाले नंदलाल चौधरी से हुई थी. प्रियंका और नंदलाल का एक एक आठ महीने का बच्चा भी है. खबरों के मुताबिक प्रियंका और नंदलाल के आए दिन झगड़े होते थे. इस दौरान प्रियंका की मुलाकात अखिलेश से हुई. अखिलेश नोखा के मजरू का रहने वाला है. दोनों की प्यार की शुरूआत दोस्ती से हुई थी, जिसके बाद इनका प्यार परवान चढ़ने लगा. प्रियंका और अखिलेश ने 5 फरवरी को मंदिर में जाकर शादी कर ली. इस दौरान प्रियंका का कहना है कि उसका अपने पहले पति के साथ परित्याग हो गया है. ऐसे में वो अपनी मर्जी से दूसरी शादी कर रही है.
प्रेमी के घरवालों का मिला साथ
भाई अखिलेश की शादी की खबर मिलते ही बहन भी मौके पर पहुंच गई और इस शादी पर पूरे परिवार की तरफ से मोहर लगा दी है, जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में जमकर बवाल काटा. इस दौरान नंदलाल चौधरी ने बताया कि उसे प्रियंका के किसी और से शादी करने का कोई अफसोस नहीं है, बल्कि वो अपने आठ महीने के बच्चे को अपने पास रखना चाहता है. साथ ही पत्नी पर आरोप लगाया कि अखिलेश के पास काफी जमीन-जायदाद है, इसी लालच में प्रियंका ने उससे शादी की है.
क्या बताया पुलिस ने ?
पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनी है और इस मामले में महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा भी जानकारी ली गई है. पुलिस ने दोनों पक्षों से एप्लीकेशन लिखवाई है. साथ ही बताया कि दोनों की काउंसलिंग कराई जा सकती थी लेकिन क्योंकि महिला ने पहले पति के रहते हुए बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है, ऐसे में कानूनी पेज फंस गया है. फिलहाल महिला अपने 8 महीने के बच्चे को लेकर नए पति के साथ उसके घर चली गई है.
एक टिप्पणी भेजें