दिनाँक 23.02.2024 की रात्रि मे वादी श्री आशीष रस्तौगी पुत्र सुरेन्द्रनाथ रस्तौगी के गौदाम से खेल सामग्री बैडमिंटन रैकिट, टी-शर्ट, शार्टस, क्रिकेट बैट व साक्स आदि सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना नौचंदी पर मु0अ0स0-57/2024 धारा 457/380 भादवि व श्री असलम पुत्र अफरोज के घर का ताला तोडकर 33 हजार रुपये कैश, एक सोने का लॉकिट, चांदी की सैंपिल, चांदी के छल्ले आदि चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना नौचंदी पर मु0अ0स0- 65/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये गये माल के सम्बन्ध मे पतारसी सुरागरसी के भरसक प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज की आधार पर अभियुक्तगण की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर मजदूर चौक से अभियुक्त 1.शाहनवाज पुत्र अमीरूद्दीन निवासी इस्लामाबाद गली नं0 05 थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ 2.सवरान उर्फ शाबरान पुत्र इकबाल निवासी चमार दरवाजा माता वाली गली थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये गये माल मे से तीन जोडी जूते विभिन्न कम्पनियो के व एक बैट sm play on made in india कम्पनी व 30 जोडी अलग-अलग कम्पनी की मौजे(जुराब) व एक सिलिंग मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से दो अवैध देशी तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। अभियोग उपरोक्त मे बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धार 411 भादवि की वृद्वि करते हुए चोरो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. शाहनवाज पुत्र अमीरूद्दीन निवासी इस्लामाबाद गली नं0 05 थाना लिसाडीगेट जनपद, मेरठ
2. सवरान उर्फ शाबरान पुत्र इकबाल निवासी चमार दरवाजा माता वाली गली थाना ब्रहमपुरी, जनपद मेरठ
बरामदगी का विवरणः-
1. तीन जोडी जूते
2. 30 जोडी जुराब
3. एक सिंलिग मशीन Sevana कम्पनी
4. एक क्रिकेट बैट sm play on made in india, 5. 04 सफेद धातु के छल्
6. 02 ताँबे के गोले
7. दो अवैध देशी तमंचा 315 बोर नाजायज मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त शाहनवाज पुत्र अमीरूद्दीन का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 647/18 धारा 392 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
2. मु0अ0स0- 781/18 धारा 392 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
3. मु0अ0स0 819/18 धारा 392 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
4. मु0अ0स0- 307/21 धारा 323/354/498ए/504/506 भादवि व 3/4 दहेज एक्ट थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ
5. मु0अ0स0- 206/18 धारा 356/379 भादवि थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ
6. मु0अ0स0- 225/18 धारा 356/379 भादवि थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ
7. मु0अ0स0- 227/18 धारा 356/379 भादवि थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ
8. मु0अ0स0- 553/18 धारा 399/101 भादवि थाना सदर बाजार जनपद मेरठ
9. मु0अ0स0- 555/18 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सदर बाजार मेरठ
10. मु0अ0स0- 353/2023 धारा 380/411 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
11. मु0अ0स0- 360/2023 धारा 379 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
12. मु0अ0स0-57/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
13. मु0अ0स0- 65/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
अभियुक्त सवरान उर्फ शाबरान का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0- 202/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ
2. मु0अ0स0- 135/2022 धारा 411/414 भादवि व 102/41 सीआरपीसी थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ
3. मु0अ0स0- 353/2023 धारा 380/411 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
4. मु0अ0स0- 360/2023 धारा 379 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
5. मु0अ0स0-57/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
6. मु0अ0स0- 65/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री रोबिन कुमार थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
2. उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
3. है0का0 735 योगेश कुमार थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
4. का0 3113 सौरभ थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
5. का0 3105 दुष्यन्त थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
एक टिप्पणी भेजें