मेरठ में दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम-प्रसंग के विरोध में सोनू ने बाइक की टंकी से तीन लीटर पेट्रोल निकालकर भांजी टीशा का शव जलाया था। इससे पहले मामा ने गला दबाकर हत्या की थी और फिर बिटौड़े में शव ले जाकर आग लगा दी थी।भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव छिलौरा स्थित जूनियर हाईस्कूल के पास बिटौड़े से अधजला शव बरामद किया गया था। टीशा की मां सरिता की तहरीर पर सोनू निवासी छिलौरा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव मऊखास निवासी टीशा पुत्री प्रमोद का दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बुधवार को टीशा घर से लापता रही। जब वह देर शाम अपने घर पहुंची तो उसकी मां सरिता के साथ झगड़ा हो गया था। वहीं, रविवार को सरिता ने मामले की जानकारी अपने भाई सोनू को दी। इसके बाद टीशा का पिता प्रमोद अपनी पत्नी सरिता के साथ उसे कार में बैठाकर छिलौरा गांव ले गया। यहां सोनू ने प्रेम-प्रसंग का विरोध करते हुए अपनी भांजी टीशा की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को बिटौड़े में रखकर जला दिया था।
पुलिस के मुताबिक, रविवार रात टीशा मामी पूनम के साथ सो रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में सोनू ने चाय बनाने के बहाने बाहर बुलाया। इसके बाद कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद टीशा की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
बिटौड़े के पास रख दिया था पेट्रोल
टीशा की हत्या करने से पूर्व ही आरोपी सोनू ने अपनी बाइक की टंकी से तीन लीटर पेट्रोल निकालकर बिटौड़े के पास रख आया था। इसके बाद हत्यारोपी टीशा के शव को कंधे पर रखकर बिटौड़े के पास लेकर पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
एक टिप्पणी भेजें