शैलेन्द्र कुमार
बेनीगंज/हरदोई_कोथावां की ग्राम पंचायत अटिया मझिगंवा में हुए विकास कार्यों में अनियमितता बरतने एवं सरकारी धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए स्थानीय कुछ लोगों द्वारा ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश को कुछ माह पूर्व में शिकायत की गई थी। जिसकी स्थलीय जांच शासन के ग्राम्य विकास विभाग के अफसर से कराई गई। शिकायतकर्ता विमलेश कुमार, कौशल कुमार सिंह, राकेश सिंह के आरोपों की जांच शासन से नामित उपायुक्त संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय प्रियंवदा यादव व जिले के डीसी मनरेगा रबी प्रकाश सिंह ने की। अधिकारियों ने ग्राम पंचायत अटिया मझिगंवा में लगाई गई इंटरलॉकिंग आवास व लाइट, गौशाला, विद्यालय में निर्माण सहित 14 बिंदुओं का निरीक्षण किया। बीडीओ महेश चंद्र, प्रधान मुकेश कुमार मौर्य, सचिव अजय वर्मा, तकनीकी सहायक से कार्यों की जानकारी ली। शिकायतकर्ताओ ने गांवों में किए गए लाखों के भुगतान में श्रम और सामग्री अंश के मानक को अनदेखा करने का आरोप लगाया था। पूंछे जाने पर जांच अधिकारी प्रियंवदा ने बताया सभी 14 बिंदुओं पर जरूरी जांच कर ली गई है। जिसकी अंतिम रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें