सोमवार, 5 फ़रवरी 2024
मेरठ, 05 फरवरी। भावनपुर थाना क्षेत्र के छिलोरा गांव में एक युवती का अधजला शव मिला। यह शव गोबर के उपले के बिटोड़े में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजकर जांच शुरू कर दी है।छिलोरा गांव में सोमवार को लोगों ने एक बिटोड़े में एक युवती का जला हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर भावनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन दोपहर तक पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया। प्रथमदृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या करके शव को यहां पर फेंका गया है। उसकी पहचान छिपाने के लिए जला दिया गया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। युवती के पैर बुरी तरह से जल चुके हैं। एक हाथ में कलावा बंधा है। शव पर जींस और टॉप है।एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह के अनुसार, गोबर के बिटोड़े में युवती की अधजली लाश मिली है। शव की शिनाख्त कर पहचान की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें