द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज सोमवार को विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (VIPS) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली मेट्रो से सफर किया.
दिल्ली मेट्रो के सफर का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज परिवार के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मैंने आज उद्योग भवन से पीतमपुरा तक दिल्ली मेट्रो से सफर किया.'
'PM मोदी की प्रतिबद्धता से सफर को शानदार बनाया'
उन्होंने मेट्रो की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'साफ-सुथरा, आरामदायक, सुविधाजनक, शानदार, पर्यावरण और जेब के अनुकूल दिल्ली मेट्रो दिल्लीवासियों के लिए एक लाइफलाइन की तरह है. मुझे खुशी है कि साल 2014 के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीव्र और टिकाऊ शहरी परिवहन प्रणालियों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने हमारे शहरों में आरामदायक और सुविधाजनक सफर के साथ-साथ शहरी जीवन को और अधिक आसान बना दिया है.'
दीक्षांत समारोह के बारे में केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'दीक्षांत समारोह एक नई यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है. 24वें दीक्षांत समारोह में डिग्री और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (VIPS) के सभी विद्यार्थियों को बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं.'
आज की पीढ़ी प्रतिभाशालीः धर्मेंद्र प्रधान
उन्होंने कहा कि दुनिया को भारत के युवाओं से काफी उम्मीदें हैं, खासकर वीआईपीएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों से. मुझे इस बात पर पूरा यकीन है कि हमारे छात्र आगे बढ़ने को लेकर सपने देखेंगे, कोशिश करेंगे और बड़ी उपलब्धि भी हासिल करेंगे. साथ ही वैश्विक अपेक्षाओं को भी पूरा करने में कामयाब भी होंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि हमारी अमृत पीढ़ी बेहद प्रतिभाशाली है और अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति काफी जागरूक भी है. आने वाले सालों में, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और आईआर 4.0 और उससे आगे में नेतृत्व की भूमिका भी निभाएगा.
एक टिप्पणी भेजें