अंजान लोगों के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को उरई कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने एटीएम कार्ड और 71 हजार रुपये बरामद हुआ है।
-
अंजान लोगों के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को उरई कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने एटीएम कार्ड और 71 हजार रुपये बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग एटीएम बदलकर लोगों के पैसे हड़पकर लेते हैं। इस मामले में उरई कोतवाली क्षेत्र में नौ फरवरी को मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के इकलासपुरा पर चेकिंग के दौरान गिरोह के दो सदस्यों वीपी सिंह और मंगल सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 एटीएम कार्ड और 71 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें