- 'एप से अनधिकृत कर्ज वितरण पर लगाम लगाएं वित्तीय नियामक', वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए कड़ाई करने के निर्देश | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

'एप से अनधिकृत कर्ज वितरण पर लगाम लगाएं वित्तीय नियामक', वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए कड़ाई करने के निर्देश

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आरबीआई समेत वित्तीय क्षेत्र के नियामकों से ऑनलाइन एप के जरिये अनधिकृत कर्ज वितरण के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने को कहा।

'वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद' (एफएसडीसी) की 28वीं बैठक को संबोधित करते हुए सीतारमण ने वित्तीय नियामकों से घरेलू और वैश्विक व्यापक वित्तीय स्थिति को देखते हुए उभरते वित्तीय स्थिरता जोखिमों का पता लगाने के लिए निरंतर निगरानी बनाए रखने और सक्रिय रहने के लिए भी कहा।

एफएसडीसी ने बजट संबंधित मुद्दों पर चर्चा की

बैठक के बाद जारी बयान के मुताबिक, एफएसडीसी ने व्यापक वित्तीय स्थिरता से संबंधित मुद्दों और उनसे निपटने के लिए भारत की तैयारियों के बारे में चर्चा की। एफएसडीसी ने एफएसडीसी के फैसलों और केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं को लागू करने के लिए रणनीति तैयार करने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।

गूगल ने धोखाधड़ी में लिप्त 2,500 एप को निलंबित किया

सरकार ने दिसंबर में संसद को सूचित किया था कि गूगल ने अप्रैल, 2021 और जुलाई, 2022 के बीच अपने प्ले स्टोर से धोखाधड़ी में लिप्त 2,500 से अधिक कर्ज वितरण एप को निलंबित किया है या हटा दिया है।

एप ने कई उधारकर्ताओं से पैसे ठगे

इन एप ने कई उधारकर्ताओं से उनके पैसे ठग लिए हैं। बैठक में आरबीआइ गवर्नर के अलावा सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच, इरडा चेयरमैन देबाशीष पांडा, भारतीय ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला बोर्ड के प्रमुख रवि मित्तल, पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक मोहंती और आइएफएससी प्राधिकरण के चेयरमैन के राजारमन भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...