भारत का ऐसा राज्य है जो पूरी दुनिया में अपनी खूबसुरती को लेकर मसहूर है. वहीं अगर राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात की जाए तो इसकी बात ही अलग है. जयपुर में जगह-जगह पर ऐतिहासिक इमारतें हैं.
अगर आप भी सोच रहे है जयपुर जाने के बारे में तो इन खुबसूरत और यादगार जगहों पर आप जरूर जाएं.
आमेर का किला (Amber Palace)
आमेर के किले को जयपुर की शान माना जाता है. इसकी खुबसूरती अस्मणीय है. ये किला एक चट्टानी पहाड़ी पर बना हुआ है. इस किले को लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बनाया गया था. माना जाता है ये राजस्थान के शाही परिवार का निवास था. इस किले के गेट पर लगे हुए हाथी इस किले की शोभा को बढ़ाते हैं. किले से डूबते सूरज का नजारा मनमोहक होता है. आप शाम के समय इस किले में लाइट एंड साउंड शो का आनंद उठा सकते हैं.
हवा महल (Hawa Mahal)
हवा महल जयपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. इस इमारत को बलुआ के पत्थरों से बनाया गया है. अगर आप जयपुर आकर हवा महल घुमने नहीं जाते तो आपकी जयपुर की ट्रिप अधूरी होगी. छत्ते के आकार में बना हवा महल जयपुर का एक मील का पत्थर है. 'हवाओं का महल' के रूप में भी जाना जाता है.
जंतर मंतर (Jantar Mantar - Jaipur)
जंतर मंतर को जयपुर की धरोहर माना जाता है.ये एक ऐसी ऐतिहासिक इमारत है जो सीधे तौर पर यह बताती है कि पुराने समय में भी जयपुर बहुत ज्यादा विकसित नगर था. अगर आप जयपुर जाते हैं तो यहां जरूर जाएं.
एक टिप्पणी भेजें