- अगर आप कर रहे हैं जयपुर की ट्रिप प्लॉन, तो इन जगहों पर जरूर घुमने जाएं | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

अगर आप कर रहे हैं जयपुर की ट्रिप प्लॉन, तो इन जगहों पर जरूर घुमने जाएं


भारत का ऐसा राज्य है जो पूरी दुनिया में अपनी खूबसुरती को लेकर मसहूर है. वहीं अगर राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात की जाए तो इसकी बात ही अलग है. जयपुर में जगह-जगह पर ऐतिहासिक इमारतें हैं.

आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों की लिस्ट में जयपुर शामिल है. इसलिए यहां पर टूरिस्टों को अट्रैक्ट करने के लिए कई तरह के फेस्टिवल को आयोजित किया जाता है. यहां घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए जयपुर की यात्रा हमेशा के लिए यादगार बन जाती है. साथ ही, इसी वजह से जयपुर को भारत के 'गुलाबी शहर' के नाम से भी जाना जाता है. जयपुर में भोजन, किले और खरीदारी इस शहर के सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हैं. यदि आप भी जयपुर घूमने के लिए सोच रहे हैं तो इससे पहले उन जगहों के बारे में जरूर जान लें जो जयपुर की खूबसूरती पर चांद लगाती हैं.

अगर आप भी सोच रहे है जयपुर जाने के बारे में तो इन खुबसूरत और यादगार जगहों पर आप जरूर जाएं.

आमेर का किला (Amber Palace)

आमेर के किले को जयपुर की शान माना जाता है. इसकी खुबसूरती अस्मणीय है. ये किला एक चट्टानी पहाड़ी पर बना हुआ है. इस किले को लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बनाया गया था. माना जाता है ये राजस्थान के शाही परिवार का निवास था. इस किले के गेट पर लगे हुए हाथी इस किले की शोभा को बढ़ाते हैं. किले से डूबते सूरज का नजारा मनमोहक होता है. आप शाम के समय इस किले में लाइट एंड साउंड शो का आनंद उठा सकते हैं.

हवा महल (Hawa Mahal)

हवा महल जयपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. इस इमारत को बलुआ के पत्थरों से बनाया गया है. अगर आप जयपुर आकर हवा महल घुमने नहीं जाते तो आपकी जयपुर की ट्रिप अधूरी होगी. छत्ते के आकार में बना हवा महल जयपुर का एक मील का पत्थर है. 'हवाओं का महल' के रूप में भी जाना जाता है.

जंतर मंतर (Jantar Mantar - Jaipur)

जंतर मंतर को जयपुर की धरोहर माना जाता है.ये एक ऐसी ऐतिहासिक इमारत है जो सीधे तौर पर यह बताती है कि पुराने समय में भी जयपुर बहुत ज्यादा विकसित नगर था. अगर आप जयपुर जाते हैं तो यहां जरूर जाएं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...