- तिघरा जलाशय पर आकर्षक प्रवासी पक्षियों की जलक्रीड़ा से रोमांचित हुआ आईएटीओ दल | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 4 फ़रवरी 2024

तिघरा जलाशय पर आकर्षक प्रवासी पक्षियों की जलक्रीड़ा से रोमांचित हुआ आईएटीओ दल

फेम ट्रिप पर ग्वालियर आए इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटरर्स (आईएटीओ) के 60 सदस्यीय दल ने अपने प्रवास के दूसरे दिन रविवार को सुबह तिघरा जलाशय पहुंचकर सुंदर व आकर्षक प्रवासी पक्षियों की जलक्रीड़ा व कलरव का आनंद लिया।

इसके बाद शहर की ऐतिहासिक धरोहर देखने यह दल पहुंचा। इन धरोहरों में जयविलास पैलेस, मोतीमहल व बैजाताल इत्यादि शामिल हैं। ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी पाकर दल के सदस्यों ने काफी प्रसंशा की।

दरअसल, ग्वालियर की ऐतिहासिकता एयर संगीत व सांस्कृतिक पहचान को पूरे देश व विदेश में एक पहचान मिल सके, उसके लिए जिला प्रशासन, ग्वालियर स्मार्ट सिटी, पर्यटन विभाग द्वारा तीन से पांच फरवरी तक फेम ट्रिप का आयोजन किया गया है। इस फेम ट्रिप में देश के अलग-अलग हिस्सों से टूर ऑपरेटर और टूरिस्ट गाइड की लगभग 60 सदस्यीय टीम के सदस्य शहर में रुककर ऐतिहासिक धरोहरों सहित पर्यटन स्थलों की सैर कर रहे हैं। शनिवार को अपने तीन दिवसीय प्रवास के तहत यह दल ग्वालियर पहुंचा था। पहले दिन इस दल ने ग्वालियर किला समेत शहर की ग्वालियर की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को देखा और इनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

अपने भ्रमण के दूसरे दिन रविवार को देशभर से आये इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटरर्स (आईएटीओ) के सदस्य तिघरा जलाशय पहुंचे। मनोरम तिघरा जलाशय पर फेम ट्रिप में शामिल सदस्यों को पक्षी विशेषज्ञ संजय दत्त शर्मा ने प्रवासी पक्षियों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सदस्यों ने रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, सुरखाब, नोर्दन शांवलर एवं पिनटेल जैसे प्रवासी पक्षियों को देखा। साथ ही इस क्षेत्र मे कम दिखाई देने वाली फ्लेमिंगोस को देखकर दल के सदस्य रोमांच से भर गए। दल के सदस्यों ने क्रूज व जलपरी में नौका विहार भी किया। इस दल ने तिघरा जलाशय पर लगभग दो घंटे का समय बिताकर प्रवासी पक्षियों की जलक्रीड़ा देखी।

तिघरा जलाशय के भ्रमण के बाद फेम ट्रिप के सदस्यों ने जय विलास पैलेस व मोतीमहल की ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण किया। मोतीमहल की अद्वितीय स्थापत्य कला मसलन दरबार हाल, जालियों की नक्कासी, जलनिकास प्रणाली व पेंटिंग देखकर फेम ट्रिप के सदस्य हतप्रभ रह गए। साथ ही बैजाताल के तैरते रंगमंच ने भी उन्हें खासा प्रभावित किया। दल के सदस्यों ने मोतीमहल परिसर में स्थित ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर व आईटीएमएस का भी मुआयना किया।

फेम ट्रिप के तहत देशभर से आए आईएटीओ दल के सदस्यों ने रविवार की शाम महाराज बाडा पहुंचकर डिजीटल म्यूजियम व महाराज बाडा की फसाड लाइटिंग से रोशन हेरिटेज धरोहरों को भी देखा और टाउन हाल में आयोजित संगीत कार्यक्रम का आनंद लिया।

अधिकारियों के साथ ग्वालियर के पर्यटन को लेकर की गोल टेबल चर्चा

इससे पहले, शनिवार देर शाम फेम ट्रिप के सदस्यों ने ग्वालियर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर ग्वालियर के पर्यटन विकास को लेकर गोल टेबल पर चर्चा की। इस दौरान संभाग आयुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल एवं स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर व अन्य अधिकारी और कर्मचारी सहित आईएटीओ के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आईएटीओ के पदाधिकारियों ने ग्वालियर को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों को लेकर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया व अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पर्यटन को लेकर किये जा रहे विकास कार्य व योजनाओं के बारे में दल के सदस्यों को अवगत कराया। इस दौरान दल के सदस्यों ने ग्वालियर और इसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर केन्द्रित 12 मिनट की फिल्म भी देखी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...