पटियाला के थाना खेड़ी गंडियां के अधीन पड़ते इलाके में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। चार युवकों ने विवाहिता को जबरन शराब पिलाकर व मारपीट करने के बाद गैंगरेप किया।
थाना खेड़ी गंडियां के इंचार्ज साहब सिंह के मुताबिक 32 साल की पीड़ित महिला विवाहित है। यह उसकी दूसरी शादी है। पांच फरवरी को महिला सुबह करीब 11 बजे अपने बीमार पति के लिए दवा लेने राजपुरा के अस्पताल गई थी। महिला के बयान के मुताबिक इसी दौरान उसे एक फोन आया। कॉलर ने खुद को सरपंच बताया और महिला को अस्पताल के बाहर मिलने के लिए कहा।
जब वह बाहर पहुंची, तो वहां स्कूटी समेत दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे। वह दोनों उसे स्कूटी पर बिठाकर गांव दौन कलां में एक खेत की मोटर पर ले गए। वहां दो अज्ञात व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे। चारों आरोपियों ने उसे जबरन शराब पिलाई और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
रात को 11 बजे आरोपियों में से एक, जिसे बाकी आरोपी सरपंच कहकर बुला रहे थे, अपने दोस्त के साथ महिला को नशे की हालत में ही गांव बठली में किसी के खेत की मोटर पर ले गया। वहां महिला के साथ एक बार फिर से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बाद में आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और उसे मोटर पर बने कमरे में ले गए। आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीना और फिर उसे कमरे में बंद कर खुद मौके से फरार हो गए।
अगले दिन छह फरवरी को जब खेत के मालिक पहुंचे, तो उन्होंने कमरे की कुंडी खोल कर महिला को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में दाखिल कराया। थाना इंचार्ज साहब सिंह के मुताबिक महिला की हालत अब स्थिर है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
पीड़ित महिला का कहना है कि अस्पताल में उसे जिस सरपंच का फोन आया, वह उसे नहीं जानती है। अब इसी कॉल को करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है, ताकि जल्द सारे आरोपियों तक पहुंचा जा सके। थाना इंचार्ज ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें