एसएसबी 52वीं बटालियन के ए समवाय लैलोखर के जवान ने गुप्त सूचना के आधार पर कुआड़ी सिकटी मार्ग पर बकरा पुल के निकट एक बाइक व स्मैक के साथ एक युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
-
एसएसबी 52 वीं लैलोखर के सहायक कमांडेंट सी. विवेक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार कुआड़ी से सिकटी की ओर स्मैक सप्लाई करने जा रहा है। मिली सूचना पर मुख्य आरक्षी अनूप तिवारी, दौलत राम राठौर और मुकेश कुमार सहित कांस्टेबल अवनीश कुमार राय व नारायण पंडुची के साथ रवाना हुआ, जिसमें कुआड़ी सिकटी मार्ग पर बकरा नदी पुल के निकट एक बाइक सवार आता दिखा,जिसे रोककर तलाशी ली गई तो पेंट के पॉकेट से अलग अलग पोटली में दस ग्राम स्मैक व एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ।
जब ड्रग्स टेस्टिंग किट से जांच किया गया तो स्मैक होने की पुष्टि हुई।इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कुआड़ी के मेघा असराहा कला खोला वार्ड संख्या 04 के रहने वाले जियाउल हक को सुपर स्प्लेंडर बाइक बीआर 38 के/9387 को जब्त करते हुए कुआड़ी ओपी लाया गया।जहां स्वलिखित बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कुआड़ी ओपी को सुपुर्द कर दिया गया है। कुआड़ी ओपी अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने स्मैक के साथ युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें