मेरठ, 02 फरवरी । टीपीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक युवक की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को उसका शव पड़ा मिला। मौके पर पुलिस को शराब की बोतल आदि पड़े मिले, जिससे शराब पार्टी के दौरान युवक की हत्या की बात सामने आ रही है।जगन्नाथपुरी निवासी प्रवीण टेलर का काम करता था। उसके परिजनों के अनुसार, गुरुवार की रात को प्रवीण के तीन दोस्त किसी काम की बात कहकर उसे बुलाकर ले गए थे। शुक्रवार को प्रवीण का शव टीपीनगर थाना क्षेत्र में पड़ा हुआ मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट मिले। मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शराब पीने के दौरान दोस्तों में विवाद हो गया। जिसमें दोस्तों ने प्रवीण की हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपितों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें