Free Medical Education: मेडिकल की पढ़ाई को अधिक खर्चिला वाला कोर्स माना जाता है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले युवाओं के लिए इसकी पढ़ाई कर पाना मुश्किल होता है. भारत में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए नीट की परीक्षा को पास करना होता है.
अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन के मूल संगठन ने एक बयान में कहा कि न्यूयॉर्क के एक अमीर लाभार्थी ने मेडिकल स्कूल को 7500 करोड़ रुपये दान दिए हैं. इसके बाद मेडिकल कॉलेज ट्यूशन फीस को खत्म कर देगा. यह दान संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी शैक्षणिक संस्थान द्वारा सार्वजनिक रूप से प्राप्त अब तक के सबसे बड़े दान में से एक है और इससे लगभग 49 लाख की बिना छूट वाली वार्षिक ट्यूशन फीस शून्य हो जाएगी.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, स्कूल और उसका संबद्ध अस्पताल मोंटेफियोर मेडिकल सेंटर, ब्रोंक्स - न्यूयॉर्क शहर के सबसे गरीब इलाके में स्थित हैं, जहां हेल्थ के दृष्टिकोण से यह राज्य सबसे खराब हैं. इस बारे में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट पर एक वीडियो पोस्ट की गई है. वीडियो में कैंपस में की जा रही घोषणा में छात्रों को उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया करते, जयकार करते, चिल्लाते और तालियां बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
संगठन ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा, "अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन को आइंस्टीन बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के अध्यक्ष और मोंटेफियोर हेल्थ सिस्टम बोर्ड के सदस्य रूथ एल. गोट्समैन, एड.डी. से एक दान मिला है." "यह दान देश के किसी भी मेडिकल स्कूल को दिया गया सबसे बड़ा दान है. यह सुनिश्चित करेगा कि आइंस्टीन के किसी भी छात्र को दोबारा ट्यूशन नहीं देना पड़ेगा." बयान में कहा गया है कि सभी मौजूदा चौथे वर्ष के छात्रों को उनकी वसंत 2024 सेमेस्टर फीस की प्रतिपूर्ति की जाएगी और अगस्त से सभी भविष्य के छात्रों को मुफ्त ट्यूशन मिलेगा.
93 वर्षीय गॉट्समैन, आइंस्टीन में बाल चिकित्सा के पूर्व क्लिनिकल प्रोफेसर और वॉल स्ट्रीट के पूर्व फाइनेंसर डेविड गॉट्समैन की पत्नी हैं. वे उसके जीवनकाल के दौरान स्कूल के लिए महत्वपूर्ण दानदाता थे.
एक टिप्पणी भेजें