बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में इंजीनियरिंग छात्रों लेकर भी एक बड़ा फैसल लिया गया है। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि नीतीश सरकार इंजीनियरिंग के छात्रों को सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर दस हजार रुपए का स्टाइपेंड देगी।कैबिनेट मे इस फैसले पर भी मुहर लगाई कि बिहार सरकार राज्यभर में 2165 पंचायत भवन बनाएगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे। सरकार ने पटना स्थित एनआईटी में इंक्यूबेशन सेंटर के निर्माण के लिए और अन्य कार्यों के लिए कुल 47.76 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है।
एक टिप्पणी भेजें