महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कुछ लोगों ने एक शख्स को खाड़ी में फेंक दिया. इसके बाद से उस शख्स का अभी तक पता नहीं चल पाया है. तमाम एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं. यह वारदात एक दिन पहले की बताई जा रही है.
पुलिस और नगर निगम उस शख्स की तलाश में लगे हैं.
ठाण के संबंधित अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि उस शख्स की तलाश की जा रही है. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उसके डूबने की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि उसकी तलाश अभी भी जारी है.
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि एक स्थानीय अग्निशमन केंद्र को बुधवार की रात 10.55 बजे अलर्ट मिला कि कुछ लोगों ने राबोडी इलाके में एक व्यक्ति को पाइपलाइन से खाड़ी में फेंक दिया है.
यासीन तडवी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी, आपदा प्रबंधन सेल के कर्मी और एक बचाव दल मौके पर पहुंचे और अंधेरे के कारण ऑपरेशन रोकने से पहले लगभग एक घंटे तक वहां तलाशी ली गई.
फिर गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे नाव की मदद से दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि चार घंटे बाद भी वह शख्स नहीं मिला और तलाशी अभियान बंद कर दिया गया.
एक टिप्पणी भेजें