जैसलमेर 15/2/2024
बीकानेर खत्री समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति राधा भूत का जैसलमेर आगमन पर महिला मंडल जैसलमेर द्वारा गांधी कॉलोनी समाज भवन में कुमकुम अक्षत से तिलक करके माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट करते हुए मुंह मीठा कराके स्वागत सम्मान किया गया।
इस मौके पर महिला मंडल सरक्षक दुर्गा बिछड़ा महामंत्री ललिता बिछड़ा मंत्री रेखा धनदे कोषाध्यक्ष योगिता छूंछा उपाध्यक्ष फाल्गुनी बिछड़ा संगठन मंत्री चंद्रा दडा सांस्कृतिक मंत्री ज्योति बिछड़ा विमला धनदे निर्मला वारडे गौरी वारडे कौशल्या बिछड़ा शांति बिछड़ा देवीजी बिछड़ा वीणा बिछड़ा आदि सभी महिला मंडल सदस्य उपस्थित रही
बीकानेर महिला मंडल अध्यक्ष ने खुशी जताते हुए सभी का आभार व्यक्त कर महिला मंडल को समाज में अपना योगदान का महत्व समझाते हुए अपने अपने वर्चस्व को यूंही बनाए रखते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी और जैसलमेर खत्री समाज की महिलाओं द्वारा अपने कीमती समय का योगदान देने हेतु राधा भूत का तहे दिल से आभार जताया गया
कार्यक्रम का संचालन और संयोजन समाज की अग्रणी महिला अध्यक्ष उषा अनिल खत्री ने किया
एक टिप्पणी भेजें