भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ पहली पारी में 90 रन की दमदार पारी खेलकर टीम को मुसीबत से बाहर निकाला।
दरअसल, टीम इंडिया ने पहली पारी में 177 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ मोर्चा संभाला और भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व सलामी बल्लेबाज ने उनकी तारीफ की। इसके अलवा उन्होंने उन लोगों की क्लास लगाई जिन्होंने जुरेल और बाकी खिलाड़ियों की सराहना में दोहरा रवैया अपनाया।
पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट से मचा बवाल
सहवाग ने जुरेल की सराहना करते हुए ट्वीट किया और मीडिया से उन्हें भी हेडलाइन्स में जगह देने की मांग की। सहवाग ने लिखा, "कोई मीडिया हाइप नहीं, कोई ड्रामा नहीं, सिर्फ दमदार स्किल और एक मुश्किल परिस्थिति में शांति रखकर शानदार टेम्परामेंट। बहुत बढ़िया ध्रुव जुरेल। शुभकामनाएं।" सहवाग का ये ट्वीट सरफराज खान के फैंस को पसंद नहीं आया। उन्होंने दिग्गज क्रिकेट को ट्रोल करना शुरु कर दिया। दरअसल, सरफराज ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस दौरान मीडिया में उनकी खूब सराहना हुई थी। फैंस का मानना है कि दिग्गज क्रिकेटर को युवा बल्लेबाज की तारीफ हजम नहीं हुई।
सहवाग ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर बवाल बढ़ने के बाद सहवाग ने एकऔर ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं किया था। वह चाहते हैं कि प्रचार और लाइमलाइट प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने लिखा, "किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं, बल्कि हाइप प्रदर्शन पर होना चाहिए और बराबर होना चाहिए। कुछ लोगों ने शानदार गेंदबाजी की है, कुछ ने असाधारण बल्लेबाजी की है लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। आकाश दीप बेहतरीन थे, यशस्वी पूरी सीरीज में शानदार रहे और राजकोट में सरफराज और ध्रुव जुरेल ने अपने सभी अवसरों में शानदार प्रदर्शन किया। हाइप सबको करो।"
एक टिप्पणी भेजें