आंध्र प्रदेश के गुंटूर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां श्री साइ अस्पताल के डाक्टरों ने 29 साल के एक रामभक्त के दिमाग की उनकी जागृत अवस्था में सफल सर्जरी की है।
मरीज इस दौरान पूरे समय 'जय श्रीराम' का जाप करता रहा। राम कृपा से दिमाग के सबसे संवेदनशील हिस्से मोटर कार्टेक्स का आपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुका है।
न्यूरोसर्जन भवानम हनुमा श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि कई टेस्ट होने के बाद पता चला कि मरीज के दिमाग के अगले हिस्से में स्थित मोटर कार्टेक्स में ट्यूमर है। यह दिमाग का सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है, जिससे ऐच्छिक क्रियाओं की तैयारी या योजना, निष्पादन और नियंत्रण होता है। मरीज को जगाए रखते हुए क्रेनियोटामी (सिर की हड्डी में एक औजार से छेद करके मस्तिष्क के बाहरी भाग को अलग करने की प्रक्रिया) करने का फैसला लिया गया। ताकि चौथे स्टेज के ट्यूमर को अलग करके दिमाग और सोचने-समझने की शक्ति को खोने से बचाया जा सके।
ऑपरेशन के दौरान ही मरीज ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठापन को देखने की इच्छा जताई। डा. रेड्डी के अनुसार, मरीज की इस इच्छा को मंजूर कर लिया गया। आपरेशन होने के दौरान उन्हें प्राण प्रतिष्ठा का पूरा वीडियो दिखाया गया।
एक टिप्पणी भेजें