- गाय के साथ सेल्फी, नया स्टार्टअप और आर्थिक तंगी से छुटकारा.काशी की महिलाओं से पीएम मोदी का संवाद | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

गाय के साथ सेल्फी, नया स्टार्टअप और आर्थिक तंगी से छुटकारा.काशी की महिलाओं से पीएम मोदी का संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में गीर गाय पाने वाली पशुपालक महिलाओं से संवाद किया. जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर भी शेयर किया. महिलाओं ने पीएम मोदी के साथ खुलकर बातचीत की और गीर गाय के मिलने के बाद उनका जीवन कैसे बदला, ये भी बताया.

इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हुई कि गीर गाय मिलने के बाद बाबा विश्वनाथ की नगरी में महिलाओं और बहनों के जीवन में काफी बदलाव आया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के साथ हंसी मजाक भी किया. पूछा कि क्या आपके जहन में कभी ये आया कि हम गाय के साथ सेल्फी लें. इस पर कई महिलाओं ने कहा कि हम तो पहले से ही अपनी गाय के साथ कई सेल्फी ले चुकी हैं. मोदी ने कहा कि हमने गुजरात में एक नियम बनाया था कि दूध का पैसा किसी पुरुष को मत दो. इसका पैसा महिलाओं के खाते में ही जाएगा. यहां भी मैं यही घोषणा करता हूं कि दूध का पैसा सीधे महिलाओं के अकाउंट में जाएगा.

इसके बाद पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा, 'फिर ऐसा तो नहीं होगा कि मोदी जी ने घर में झगड़ा करवा दिया.' उनके ऐसा कहते ही महिलाएं भी खूब मुस्कुराने लगीं. मोदी ने कहा कि नारीशक्ति का सशक्तिकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पीएम मोदी से संवाद के दौरान एक महिला ने बताया कि हमारे बच्चे गीर गाय से अपनी बातें शेयर करते हैं. उनसे प्यार करते हुए कई बार लिपट जाते हैं.

'गीर गाय हमारे परिवार के लिए लकी'

एक महिला ने गीर गाय के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए बताया कि जो बोनस का पैसा आता है उससे मैं वर्मी खाद का काम करती हूं. महीने में लगभग 40 से 50 कुंतल वर्मी खाद तैयार होती है जिसे बाजार में बेच देती हूं. पीएम मोदी ने इस पर कहा, 'अरे वाह, आप तो बड़ा स्टार्टअप चलाती हो.' एक अन्य महिला ने कि गीर गाय का आना हमारे लिए बहुत शुभ रहा. 14 साल बाद हमारे घर में बछिया हुई जिसे हम प्यार से हनी-बनी कहते हैं.

एक अन्य महिला ने बताया कि उनके पास कोई गाय नहीं थी. पहली बार गीर गाय आई जिसके बाद परिवार आर्थिक तंगी से बाहर आया. पहले जहां कुछ नहीं था वहीं अब महीने से आठ से नौ हजार रुपए की आमदनी होती है. इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा, 'घर में आप जो इतनी कमाई कर रही हैं तो आपकी दादागिरी बढ़ गई होगी.' इस पर महिला ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि अब महिलाओं को आप जो सशक्तिकरण की ओर ले जा रहे हैं उसके लिए मैं आपके प्रति थैंकफुल हूं.

350 के करीब गीर गायों की संख्या पहुंची

संवाद में पीएम मोदी ने महिला पशुपालकों को सरकार द्वारा मुंहपका-खुरपका रोग से बचाव के लिए चलने वाली टीकाकरण अभियान के बारे जानकारी दी और कहा कि ये टीकाकरण नियमित रूप से करवाना चाहिए. मोदी ने कहा कि किसान परिवार की बहनों को दो तीन साल पहले स्वदेशी नस्ल की गीर गाय दी गई थी. मकसद था कि पूर्वांचल में बेहतर नस्ल की स्वदेशी गायों को लेकर जानकारी बढ़े और किसानों पशुपालकों को फायदा मिले. आज यहां 350 के करीब गीर गायों की संख्या पहुंच गई है. पहले जहां सामान्य गाय से 5 लीटर दूध मिलता था वहीं गीर गाय 15 लीटर दूध देती है. इससे बहनों को हर महीने हजारों रुपए की अतिरिक्त कमाई हो रही है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...