- Apple ने 2023 में बेचे 23.50 करोड़ iPhone! पिछले 10 साल में की कितनी कमाई? | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

Apple ने 2023 में बेचे 23.50 करोड़ iPhone! पिछले 10 साल में की कितनी कमाई?

Apple earning from iPhone Sale in 10 years : टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) का सबसे सक्सेसफुल प्रोडक्ट आईफोन (iPhone) है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि दिसंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में आईफोन की बिक्री से तेजी आई थी।

अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले दशक के दौरान एप्पल ने केवल आईफोन की बिक्री से अरबों डॉलर की कमाई की है।

2023 में आईफोन यूजर्स सबसे ज्यादा

आल्टइंडेक्स डॉट कॉम की ओर से जारी डाटा के अनुसार एप्पल ने पिछले एक दशक में 165000 करोड़ डॉलर की कमाई की है। केवल पिछले साल ही यानी 2023 में कंपनी के 23.50 करोड़ आईफोन की बिक्री की थी। बता दें कि साल 2013 में यह आंकड़ा 15.34 करोड़ था। रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2023 में आईफोन दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फोन बन गया था। इस मामले में उसने सैमसंग को भी पीछे छोड़ दिया था।

35 प्रतिशत के लोगों के पास आईफोन

बीते साल की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर के कुल स्मार्टफोन यूजर्स में से 35 प्रतिशत आईफोन का यूज करते हैं। इससे कंपनी के सेल्स रेवेन्यू में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। पिछले एक दशक में एप्पल की कुल आईफोन शिपमेंट 230 करोड़ रही है। वहीं, स्मार्टफोन मार्केट में इसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी सैमसंग ने पिछले एक दशक में 80 करोड़ स्मार्टफोन शिप किए हैं। साफ है कि मोबाइल मार्केट में एप्पल का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है।

आईफोन से रेवेन्यू 10 साल में दोगुना

दरअसल, 2017 में लॉन्चिंग के बाद से ही आईफोन एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट बना हुआ है। कंपनी के रेवेन्यू में इसके शेयर लगातार बढ़ रहे हैं। कंपनी के आधिकारिक डाटा और स्टैटिस्टिक्स को अनुसार पिछले 10 साल के दौरान आईफोन की सालाना बिक्री से आने वाला रेवेन्यू दोगुना हो गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पीछे के कारणों में आईफोन में मिलने वाला बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और स्टेटस सिंबल की अपील ने अहम भूमिका निभाई है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...