Anupam Kher Viral अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी दमदार एक्टिंग से तो हर किसी का दिल जीत ही लेते हैं, लेकिन वो साथ ही मैं आए दिन फैंस के साथ सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो शेयर कर देते हैं जिन्हें देखकर लोग उनके और भी अधिक फैन हो जाते हैं.
-
गंजे अनुपम ने खरीदी कंघी
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अक्सर सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों से मिलने-जुलने के अपने अनुभव शेयर करते हैं. इसी बीत में उन्होंने एक ऐसे शख्स का वीडियो शेयर किया है जिसने उन्हें सड़क किनारे एक कंघी बेच दी. सभी जानते हैं कि अनुपम गंजे हैं और उन्हें कंघी का किया जरूरत है, लेकिन उन्होंने फिर भी एक कंघी खरीद ली, क्योंकि उसका जन्मदिन था. अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसके कैप्शन में लिखा, "बाल्ड एंड ब्यूटीफुल! मुंबई में एक मजेदार मुलाकात.
अनुपम में क्यों खरीदी कंघी
अनुपन खेर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, राजू मुंबई की सड़कों पर कंघी बेचते हैं. मेरे पास कंघी खरीदने की वजह कभी नहीं होगी. लेकिन इनका जन्मदिन था और इन्हें ऐसा लगता है कि अगर मैं एक कंघी खरीद लेता हूं तो ये उनके लिए एक अच्छी शुरुआत होगी. मुझे यकीन है कि इन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ अच्छे दिन भी देखे होंगे. इनकी स्माइल ऐसी थी कि देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए. कभी भी अगर आपकी इनसे मुलाकात हो तो कंघी जरूर खरीदें चाहे जरूरत हो या ना हो. इनकी स्माइल और पॉजिटिव ऑरा आपका दिन बना देगा.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें