आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह के लिए राहत की खबर है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को संजय सिंह को दूसरी बार पुलिस कस्टडी में संसद जाने और राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करने की इजाजत दे दी।
कोर्ट ने उन्हें 8 या 9 फरवरी को संसद जाने की इजाजत दे दी है।
स्पेशल जज एमके नागपाल ने संजय सिंह के अर्जी स्वीकार करते हुए कहा कि 3 फरवरी, 2024 को भी इस अदालत ने जेल अधिकारियों को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाने के लिए आरोपी को पुलिस कस्टडी में राज्यसभा में ले जाने का निर्देश दिया था।
कोर्ट ने कहा कि हालांकि, यह बताया गया है कि उन्हें राज्यसभा में ले जाया गया था, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें शपथ नहीं दिलाई जा सकी और इसलिए उन्हें 8 या 9 फरवरी, 2024 को फिर से राज्यसभा में ले जाने का निर्देश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें