बच्चे इतने मासूम होते हैं कि उन्हें ज़रा-ज़रा सी बातों का कितना बुरा लग जाए, ये कहा नहीं जा सकता है. हम बड़े जिस तरह से व्यवहार करते हैं, वो हमें तो ठीक लगता है लेकिन बच्चे इसे कई बार अलग ही तरह से सोचने लगते हैं.
ये घटना जितनी दिलचस्प है, उतनी ही चेतावनी भरी भी है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनके घर में दो या इससे ज्यादा बच्चे हैं. चीन का रहने वाला एक बच्चा साल में कुल 8 बार पुलिस स्टेशन पहुंचा, जो उसके घर से 1 किलोमीटर के अंदर ही था. दिलचस्प बात ये है कि वो यहां पापा की शिकायत करने के लिए आता था और पुलिसवालों के सामने रोता था.
'पापा की शिकायत करने आया हूं'
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना चीन के हुनान प्रांत की है. यहां का रहने वाला एक 10 साल का बच्चा अपने घर से बार-बार भागकर पुलिस स्टेशन पहुंच जाता था. साल में कुल 8 बार वो पुलिस के पास गया. 28 जनवरी को जब वो फिर वहां पहुंच गया, तो वहां मौजूद पुलिस ऑफिसर ने बच्चे से पूछा - वो परेशान क्यों है? बेतहाशा रो रहे बच्चे ने कहा- पापा की वजह से. पतले कपड़ों में पहुंचा बच्चा गुस्से में था. जब उसके पापा स्टेशन पहुंचे और उसे कोट पहनने को दिया तो उसने गुस्से में मना कर दिया.
'दीदी को करते हैं ज्यादा प्यार'
इतना ही नहीं जब बच्चा ज़रा शांत हुआ तो उसने पुलिस को बताया कि उसके पापा उसकी परवाह नहीं करते हैं. वो उसकी बड़ी बहन को ज्यादा प्यार-दुलार देते हैं. बच्चे की मां ने बताया कि वो सालभर में 8 बार पुलिस स्टेशन यही शिकायत लेकर जा चुका है. माता-पिता ने माना कि वो ज्यादा व्यस्त होने की वजह से बच्चे को प्यार दिखा नहीं दिखा पाते हैं. हालांकि पुलिस के बीच में आने के बाद बच्चा पैरेंट्स के साथ चला गया. इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने कहा - शायद उसे पैरेंट्स से ज्यादा पुलिस से प्यार मिल रहा होगा.
एक टिप्पणी भेजें