चिली के जंगलों में भीषण आग लग गई है. आगजनी की इस घटना में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है. हजारों घर जलकर खाक हो गए हैं. चिली के राष्ट्रपति ने गेब्रियल बोरिक ने शनिवार को यह जानकारी दी.
इससे पहले शनिवार को चिली की आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा था कि फिलहाल देश के मध्य और दक्षिण में 92 जंगल आग की चपेट में हैं. उन्होंने कहा था कि शनिवार दोपहर तक 43000 हेक्टेयर तक के जंगल जलकर खाक हो गई. जंगलों में बढ़ती भीषण आग को देखते हुए चिली सरकार ने शनिवार को मध्य और दक्षिण में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया था.
मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती हैं- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने कहा कि यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फारेनहाइट) पर पहुंच गया है और जंगलों में भयानक आग लगने की वजह यही है. बोरिक ने शनिवार दोपहर हेलीकॉप्टर के जरिए से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद उन्होंने जंगलों में आग लगने की वजह से कम से कम 46 लोगों की मौत हुई है. जिस तरह हालात हैं, यह संख्या आगे और बढ़ सकती है.

हजारों घर खाक
हजारों घर जलकर खाक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चिली के जंगलों में आग लगने की घटनाएं आम हैं. जब जब ऐसा हुआ है तब तब दर्जनों लोग मारे गए हैं. ताजा आगजनी की घटना में हजारों घरों के तबाह होने की खबर है. पूरा का पूरा शहर धुंए से भर गया है. आग की वजह से सैंकड़ों परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है. स्थिति बिल्कुल बेकाबू है. हालांकि, सरकार की तरफ से लगातार बचान कार्य जारी है.
एक टिप्पणी भेजें