- 27 फरवरी से PM मोदी का तामिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र दौरा, जानिए क्या है शेड्यूल | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

27 फरवरी से PM मोदी का तामिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र दौरा, जानिए क्या है शेड्यूल


 लोकसभा चुनाव के शंखनाद से ठीक पहले पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं. यहां वो राज्यों को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. हाल ही में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे.

वहीं गुरुवार को पीएम गुजरात दौरे पर रहे. 27 फरवरी को पीएम मोदी का विकास का यह हेलीकॉप्टर केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के लिए उड़ान भरेगा. प्रधानमंत्री राज्य में कई नई परियोजनाओं का उद्धघाटन-शिल्नयास करेंगे. जानिए क्या है पीएम के दौरे का पूरा शेड्यूल.

पीएम मोदी का लोकसभा 2024 का रोडमैप तैयार है, जिसकी तैयारी पार्टी ने जोर-शोर से शुरू कर दी है. पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में दो दिन का दौरा करेंगे. जहां वो विकास दर को रफ्तार देने के लिए राज्य को कई बड़े तोहफे दे सकते हैं.

तिरुवनंतपुरम में दौरा

पीएम मोदी अपनी मेगा रैली की शुरूआत केरल के तिरुवनंतपुरम से करेंगे. जहां वो सुबह 10:45 पर विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा और विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने जानकारी दी कि, पीएम यहां 27 फरवरी को ‘एनमनएन मक्कल'(मेरी भूमि, मेरे लोग) पदयात्रा के अंतिम दिन इसमें भाग लेंगे और 28 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी अपनी ताबड़तोड़ रैली में दोपहर 12 बजे तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

केरल से तमिलनाडु पहुंचेगी यात्रा

पीएम मोदी की यात्रा 2:45 बजे तमिलनाडु के तिरुपुर में पहुंचेगी, जहां वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की जनसभा के लिए मातापुर मुथुकुमारस्वामी पहाड़ी के पास 1000 एकड़ की जगह का चयन किया गया है. इस महाबैठक के लिए बीजेपी इस समय जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है.

शाम 5 बजे पहुंचेंगे मुदरई

पीएम मोदी देर शाम 5 बजे मुदरई पहुंचेंगे, जहां वो MSME (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) के डिजिटल मोबिलिटी इनिशिएटिव कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर पीएम मोदी मदुरई में ही रात को होटल ताज में ठहरेंगे.

28 फरवरी को क्या है प्लान

पीएम मोदी 28 फरवरी की सुबह 9 बजे तूतीकोरिन पहुंचेंगे. जहां प्रधानमंत्री मोदी कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कुलशेखरपट्टनम में नए रॉकेट लॉन्च साइट की आधारशिला भी रखेंगे. इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी 550 करोड़ रुपये की लागत से रामेश्वरम पंबन सागर में बने नए रेलवे फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. सुबह 11 बजे पीएम का विमान तमिलनाडु के तिरुनेलवेली पहुंचेगा. जहां वो जनमभा को संबोधित करेंगे.

देर शाम महाराष्ट्र का दौरा

28 फरवरी की देर शाम 4:30 बजे पीएम मोदी महाराष्ट्र के लिए उड़ान भरेंगे और यवतमाल में विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही पीएम मोदी महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...