कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर खड़ी आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन वीकली एक्सप्रेस के दो बोगियों से जीआरपी टीम ने रविवार को आठ बोरे और पिट्ठू बैग में रखे 237 दुर्लभ कछुए बरामद किए।
-
कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर खड़ी आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन वीकली एक्सप्रेस के दो बोगियों से जीआरपी टीम ने रविवार को आठ बोरे और पिट्ठू बैग में रखे 237 दुर्लभ कछुए बरामद किए।
जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि माघ मेले के मद्देनजर कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म् पर संदिग्ध यात्रियों और उनके सामानों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर खड़ी ट्रेन के बोगी संख्या एस-2 और एस-3 कोच में संदिग्ध रूप से आठ बोरे और पिट्ठू बैग को देख उसकी जांच की गई तो उसमें 237 जिंदा कछुए मिले।
सीओ ने बताया कि संभवत: कछुओं का उपयोग मादक दवाओं और तंत्र-मंत्र में किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक कछुए की अनुमानित कीमत 30,000 रुपये है। कछुओं को कौन और कहां लेकर जा रहा था। इसकी जांच चल रही है। बरामद कछुओं को वन विभाग के अफसरों को सौंप दिया गया। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि कछुओं का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें गंगा में छोड़ा जाएगा।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें