- 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को लगा पहला झटका, डिवाइन 26 रन बनाकर आउट | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को लगा पहला झटका, डिवाइन 26 रन बनाकर आउट

आरसीबी की कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही हैं। दिल्ली के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक लगाया है। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले।

वहीं, सोफी डिवाइन भी दमदार प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। वह 14 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। आठ ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 75/0 है।
09:22 PM: दिल्ली द्वारा दिए गए 195 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरसीबी तैयार है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन उतरी हैं। दोनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही हैं।
09:07 PM: आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, दोनों के बीच हुई 28 रन की साझेदारी पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर समाप्त हो गई। सोफी डिवाइन ने कप्तान को आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं एलिस कैप्सी ने शेफाली वर्मा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 82 रन की विशाल साझेदारी हुई। श्रेयंका पाटिल ने भारतीय महिला बल्लेबाज को12वें ओवर कीआखिरी गेंद पर आउट कर दिया। 20 वर्षीय बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए शानदार पचासा ठोका। इस टूर्नामेंट में ये उनका दूसरा अर्धशतक है। तीन चौके और चार छक्के की मदद से वह 31 गेंदों में 50 रन बनाने में कामयाब हुईं।

वहीं, एलिस कैप्सी ने भी 46 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह इसे अर्धशतक में तब्दील करने से पहले आउट हो गईं। आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका मारिजैन कैप के रुप में लगा जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करती नजर आ रही थीं। 15 गेंदों में 32 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गईं। उन्हें सोफी डिवाइन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिमरन बहादुर के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा जेन जोनासन ने 16 गेंदो में 36 रन की नाबाद पारी खेली। आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन और नेदिन डी क्लर्क ने दो विकेट चटकाए। वहीं, श्रेयंका पाटिल को एक सफलता मिली।
08:57 PM: आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका लगा है। मारिजैन कैप जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करती नजर आ रही थीं 15 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें सोफी डिवाइन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिमरन बहादुर के हाथों कैच आउट कराया। सातवें नंबर पर अरुंद्धति रेड्डी उतरी हैं। 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 172/5 है।
08:42 PM: आरसीबी के खिलाफ शानदार फॉर्म में नजर आ रहीं एलिस कैप्सी 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वह चार रन से अर्धशतक बनाने से चूक गईं। नैदिन डि क्लर्क ने उन्हें 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। छठे नंब पर बल्लेबाजी के लिए जेस जोनासन आई हैं। 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 133/4 है।
08:35 PM: चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी जेमिमाह रोड्रिग्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। नैदिन डि क्लर्क ने उन्हें सिमरन बहादुर के हाथों कैच आउट कराया। पांचवे नंबर पर मारिजैन कैप उतरी हैं। फिलहाल कैप्सी 31 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। वहीं, दिल्ली का स्कोर 13 ओवर के बाद 111/3 है।
08:28 PM: शेफाली वर्मा और एलिस कैप्सी के बीच हुई 82 रन की विशाल साझेदारी समाप्त हो गई। श्रेयंका पाटिल ने भारतीय महिला बल्लेबाज को आउट किया। 20 वर्षीय बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए शानदार पचासा ठोका। इस टूर्नामेंट में ये उनका दूसरा अर्धशतक है। तीन चौके और चार छक्के की मदद से वह 31 गेंदों में 50 रन बनाने में कामयाब हुईं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जेमिमाह रोड्रिग्स उतरी हैं। कैप्सी 25 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। फिलहाल टीम का स्कोर 110/2 है।
08:18 PM: आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। कप्तान मेग लैनिंग के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं एलिस कैप्सी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही हैं। शेफाली वर्मा और कैप्सी के बीच 35 गेंदों में 66 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय महिला बल्लेबाज 27 गेंदों में 37 रन और इंग्लैंड की ऑलराउंडर 22 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 84/1 है।
07:54 PM: दिल्ली को पहला झटका कप्तान मेग लैनिंग के रुप में लगा है। 31 वर्षीय बल्लेबाज को सोफी डिवाइन ने जॉर्जिया वेयरहैम के हाथों कैच आउट कराया। लैनिंग ने आरसीबी के खिलाफ 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एलिस कैप्सी आई हैं। वहीं, शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 45/1 है।
07:32 PM: दिल्ली की पारी की शुरुआत हो चुकी है। कप्तान मेग लैनिंग और धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए उतरी हैं। पहले ओवर में टीम ने बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए।
07:08 PM: दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, नैदिन डी क्लार्क, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
07:03 PM: महिला प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में आरसीबी प्लेइंग 11 में एक बदलाव के साथ उतरी है। एलिस पैरी इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगी। उनकी जगह नैदीन डि क्लार्क को मौका मिला है। वहीं, दिल्ली की एनाबेल सदरलैंड भी इस मैच में खेलती नजर नहीं आएंगी। उनकी जगह जेस जोनासेन को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है।


06:49 PM: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), दिशा कसात, सब्बिनेनी मेघना, आशा शोभना, एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहैम, नैदिन डि क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, शुभा सतीश, सोफी डिवाइन, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, केट क्रॉस, रेणुका सिंह, श्रद्धा पोकारकर, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, लाउरा हैरिस, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, अश्विनी कुमारी, जेस जोनासेन, मरिजान कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडेय, अपर्णा मंडल (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, तितास साधू।
06:27 PM: महिला प्रीमियर लीग का सातवां मुकाबला आज शाम सात बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। वहीं, दिल्ली दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी। आरसीबी इस टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है जिसे किसी मुकाबले में हार नहीं मिली है। वहीं, मैग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने दो मैचों में एक जीता है और एक में शिकस्त मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...